Power Cut 11novemebr 2025 : जानकारी के लिए बता दे कि कल मंगलवार 11 नवंबर को बीकानेर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहने वाली है। वहीँ इस आर्टिकल में आप कारण सहित पूरा शेडूअल भी देख सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि विधुत विभाग के अनुसार जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 11 नवम्बर को प्रातः 08:00 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, विवेक नगर, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, विद्युत थाना, एम. एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक Power Cut
जस्सूसर गेट के पास, अंदर और बाहर जस्सूसर गेट, मालियों का मौहल्ला, कब्रिस्तान के पीछे, सीता राम गेट, पाडिया माताजी मंदिर के पास, एसबीआई बैंक बिनानी निवास के पास, बजरंग भवन, हरिनारायण महाराज की कोठी, चंपाबाई बगेची, विश्वकर्मा गेट, लटियाल मंदिर, काली माता मंदिर के पास, माहेश्वरी भवन के पास, विश्वकर्मा गेट के अंदर, कब्रिस्तान के पास, आदि का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक Power Cut
तिलक नगर, खान मार्केट, सोफिया चौराहा आदि का क्षेत्र।