Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan : राजस्थान के इन शहरों की बन जायगी मौज, इस जगह नई रेलवे लाइन बिछाने से जमीनें बन जायगी सोना

Rajasthan New Railway Line Project 2026 : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की बता दे की प्रदेश में एक बड़े प्रोजेक्ट से लोगों की यात्रा आसान होने वाली है। साथ ही इस बड़े प्रोजेक्ट से जमीनों के रेट भी कई शहरों में बढ़ने वाले है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले राईका बाग-फलोदी-जैसलमेर और लालगढ़-कोलायत-फलोदी रेल खंडों में व्यापक ट्रैक नवीनीकरण परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस बड़े रेलवे प्रोजेक्ट के लिए करीब 850 करोड़ रुपए की लागत को मंजूरी मिल गई है जिसका प्रदेश के कई जिलों को भरपूर लाभ मिलने वाला है।

नई रेलवे लाइन बिछाने से जमीनें बन जायगी सोना

जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले वित्त विभाग ने परियोजना के लिए प्रति किलोमीटर 2.84 करोड़ रुपए की लागत को मंजूरी दे दी थी। अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित तकनीकी मानकों और स्वीकृत बजट के अनुरूप यह कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। नई रेलवे लाइन बिछाने से इस रूट के दौरान आने वाली सभी जमीनें सोना उगलेगी।New Railway Line

इन बड़े रेलवे प्रोजेक्ट पर होगा काम

अधिक जानकरी के लिए बता दे की परियोजना के तहत पहला रेल खंड राईका बाग-फलोदी-जैसलमेर है, जिसकी कुल लंबाई 291.126 किलोमीटर है।

इस मार्ग पर वर्तमान में लगी रेल पटरियों का रोलिंग मार्क वर्ष 2005 का है, जिन्हें वर्ष 2006 में बिछाया गया था।

वहीँ इसी तरह लालगढ़–कोलायत-फलोदी है, जिसकी लंबाई 73.742 किलोमीटर है। यहां उपयोग में लाई जा रही रेल पटरियां वर्ष 2004 से 2006 के बीच की हैं, जिन्हें 2006-07 के दौरान स्थापित किया गया था।

ये भी पढ़ें: Rajasthan : राजस्थान के इन जिलों में 10 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां, कड़ाके की ठंढ के चलते आदेश जारी

रेलवे अधिकारीयों के अनुसार

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना देश की रेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इन खंडों पर वर्तमान में उपयोग में ली जा रही पुरानी रेल पटरियां और स्लीपर सुरक्षा, गति और दीर्घकालिक रखरखाव की दृष्टि से अब उपयुक्त नहीं रह गए थे, इसलिए नवीनीकरण को प्राथमिकता दी गई। New Railway Line