Rajasthan Weather Report : राजस्थान में अब कड़ाके की ठंढ का दौर शरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बता दे की दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी का असर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक चूरू, झुंझुनूं और सीकर में कोल्ड-वेव (शीतलहर) यानि कड़ाके की ठंढ का अलर्ट जारी हो गया है
आज कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में आज सुबह सुबह शीतलहर के साथ धुंध का प्रकोप देखने को मिला है। बता दे की अर्ली मॉर्निंग सीकर में घना कोहरा रहा। यहां कई ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। शेखावाटी के इलाकों के साथ अलवर व एनसीआर के एरिया में भी कोहरे का असर रहा। जयपुर में बादल छाने के कारण सर्दी कम महसूस हुई।
राजस्थान में 3 महीने पड़ेगी कड़ाके की ठंढ
IMD की ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में इस बार दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर के दिन भी सामान्य से ज्यादा रहेंगे और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है।
काम होगी इस बार बारिश
इसके अलावा, दिसंबर-जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) से होने वाली बारिश भी इस बार औसत से थोड़ी कम होने का अनुमान है।
हालांकि, उत्तरी भारत में अच्छी बर्फबारी होने और वहां से सर्द हवा चलने से राजस्थान में इस बार कोल्ड-वेव का प्रभाव ज्यादा रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटों में मौसम
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। पिलानी, अलवर, उदयपुर, जोधपुर, चूरू, जालोर और सिरोही में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।
राजस्थान में तापमान
प्रदेश में अगर तापमान की बात करें तो 30.1 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया। अन्य शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: जालोर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। लूणकरणसर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर के पास फतेहपुर में कल न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।