Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश के दो जिलों के गांव की अदला बदली की है। इस बाबत में एक आदेश भी जारी हुआ है। जानकारी के लिए बता दे की राज्य सरकार ने एक बार फिर बालोतरा और बाड़मेर जिलों के पुनर्गठन में आंशिक संशोधन किया है.
आदेश जारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस बाबत में 31 दिसंबर को जारी आदेश की अधिसूचना शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दोनों जिलों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव किया गया है. वहीँ कई जगहों में जारी आदेश के बाद नराजगी दिखी तो कहैं ख़ुशी कि लहर दौड गई।Rajasthan News
इन जिलों कि सीमाओं में हुआ बदलाव
अधिक जानकरी के लिए पाठकों को बता दे कि जिन जिलों कि सीमाओं में बदलाव हुआ है। उनमे गुड़ामालानी और धोरीमन्ना उपखंड को बालोतरा जिले में शामिल किया गया है, जबकि बायतू उपखंड को बाड़मेर जिले में शामिल किया गया है. बायतू उपखण्ड की 2 तहसील गिड़ा और पाटोदी को बालोतरा जिले में शामिल किया गया है.

बालोतरा जिले की नई प्रशासनिक संरचना संशोधन के बाद अब बालोतरा जिले में कुल 5 उपखंड, 9 तहसील और 5 उपतहसील होंगी.
उपखंड (5)
बालोतरा
सिणधरी
सिवाना
धोरीमन्ना
गुड़ामालानी
तहसील (9)
पचपदरा
कल्याणपुर
गिड़ा
पाटोदी
सिणधरी
सिवाना
समदड़ी
धोरीमन्ना
गुड़ामालानी
उपतहसील (5)
जसोल
दूदवा
सवाऊ पदमसिंह
हीरा की ढाणी
पादरू
बाड़मेर जिले की नई प्रशासनिक संरचना
संशोधन के बाद बाड़मेर जिले में 7 उपखंड, 11 तहसील और 7 उपतहसील शामिल की गई हैं.

उपखंड (7):
बाड़मेर
गडरा रोड
चौहटन
रामसर
बायतू
सेड़वा
शिव
तहसील (11)
बाड़मेर
बाड़मेर ग्रामीण
बायतु
नोखड़ा
गडरा रोड
चौहटन
धनाऊ
रामसर
सेड़वा
शिव
बाटाडू
उपतहसील (7)
विशाला
चवा
मांगता
हरसाणी
लीलसर
फागलिया
भियाड़
कहीं ख़ुशी तो फैंसले से कहीं गम
जानकारी के लिए बता दे कि इस फैंसले के बाद कई गांव में ख़ुशी कि लहर दौड गई। जबकि कहीं मायूसी दौड गई। लोगों का कहना है कि उनकी वर्षों पुराणी मांग अब जाकर पूरी हुई है।