Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

जयपुर की दौडा चला आ रहा है ये 6 लेन रोड, 10 तहसीलों और 140 गांव की अचानक चमक उठी किस्मत

Rajasthan Government Project: राजस्थान की राजधानी जयपुर की उत्तरी रिंग रोड को एक लंबे समय बाद केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. फिर NHAI ने इसके अलाइनमेंट पर भी काम शुरू कर दिया है. इसके बाद जमीन अधिग्रहण के साथ बाकी काम शुरू किए जाएंगे.

नई रिंग रिंग रोड लगभग 99.35 किलोमीटर लंबी होगी. जयपुर में रिंग रोड बनाने का कान साल 2000 में शुरू किया गया था. इसके चलते जयपुर के चारों ओर 147 किलोमीटर की रिंग रोड बनाने का फैसला लिया गया.

जयपुर के चारों ओर बनेगा रिंग रोड

राजधानी जयपुर के चारों ओर रिंग रोड बनाने का काम साल 2000 में शुरू किया गया था और इस दौरान जयपुर के चारों ओर 147 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाने का निर्णय भी लिया गया। हालांकि अभी चारों तरफ रिंग रोड बनने का काम पूरा नहीं हुआ है। अब उत्तरी रिंग रोड का काम शुरू होने वाला है जो की 6 लेन की होगी।

इन 10 तहसीलों से गुजरेगा रिंग रोड

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार उत्तरी रिंग रोड जयपुर के 10 तहसीलों से होकर गुजरने वाला है। यह रिंग रोड चोमू,मोजमाबाद,सांगानेर, आमेर, जमवारामगढ़, बस्सी, कालवाड़, जालसू, जोबनेर, रामपुरा डाबड़ी तहसील के लगभग 140 गांव से होकर गुजरने वाली है।

किस तहसील के कितने गांव से गुजरेगी

चौमूं- 4
मौजमाबाद- 9
सांगानेर- 9
आमेर- 26
जमवारामगढ़- 25
बस्सी- 6
कालवाड़- 14
जालसू- 21
जोबनेर- 14
रामपुरा डाबड़ी- 12

ये होगा फायदा

उत्तरी रिंग रोड के दक्षिणी रिंग रोड से जुड़ जाने के बाद कुल 147 किलोमीटर की रिंग रोड हो जाएगी। इसके बाद अन्य शहरों के लिए सीधे रिंग रोड से ही निकल जाएंगे। कुछ सड़कों पर क्लोफर लीफ बनाया जाएगा और अन्य सड़कों को जोड़ा जाएगा। इससे गाड़ियों का आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।