Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Smart City : राजस्थान का यह शहर बनेगा स्मार्ट, 80 करोड़ की लगत से होगा विकास

Rajasthan Smart City : मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 अंतर्गत बीकानेर शहर को क्लीन एवं ग्रीन इको सिटी बनाने को लेकर स्मार्ट सिटी योजना में 80 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ है। स्मार्ट सिटी को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। जिसमें जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों से आगामी दो दिन में प्रस्ताव तैयार कर देने के निर्देश दिए हैं। स्मार्ट सिटी योजना को लेकर बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने जिला कलेक्टर को प्रस्ताव दिए। वहीं बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने भी प्रस्ताव भिजवाए हैं।

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को बनाया कार्यकारी एजेंसी

जिला कलेक्टर ने बताया कि बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। जो एक महीने में डीपीआर तैयार करेगी। एजेंसी के अधिकारी दो दिन बाद बीकानेर आएंगे और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।Rajasthan Smart City

आगामी तीन सालों में फेज वाइज होंगे कार्य

श्रीमती वृष्णि ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत जिले में आगामी तीन सालों में फेज वाइज काम होंगे। जिसमें हरित अवसंरचना और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के उपयोग को बढ़ावा देना,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, सौर छत और हरित गतिशीलता समाधान, मुख्य सड़कों के अग्रभाग की मरम्मत के साथ विरासत संपत्तियों का संरक्षण, पारंपरिक पुनर्भरण संरचनाओं को शामिल करते हुए एकीकृत जल विरासत प्रणालियां स्थापित करना, अपशिष्ट से ऊर्जा और खाद बनाने की सुविधाओं का एकीकरण, जलभराव को रोकने के लिए व्यापक जल निकासी नेटवर्क, शहरी लचीलापन बढ़ाने के लिए नीली-हरी अवसंरचना का विकास करना, प्रकृति को प्राथमिकता देते हुए शहरी नियोजन रूपरेखा तैयार करना इत्यादि शामिल है।Rajasthan Smart City

बैठक में बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास के अलावा नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, बिजली विभाग से एसई के टीए श्री सीताराम चौहान, पीएचईडी से एसई के टीए श्री बलवीर सिंह, रिको एआरएम श्री मोहित सिंघल, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता श्री विजय कुमार मीणा, सहायक अभियंता श्री विक्रम बिश्नोई, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता श्री दीपक माँडन,सहायक अभियंता श्री मनीष बिश्नोई, समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।Rajasthan Smart City