Rajasthan News: देशभर में जब दीपावली का तोहार जरो सोरों से बनाया जा रहा है , ऐसे में राजस्थान के झुंझुनू जिले कि अनूठी परंपरा के बारे में बताने जा रहे है जो आज भी जीवित है। झुंझुनू स्थित कमरूद्दीन शाह की ऐतिहासिक दरगाह में दीपावली पर रोशनी का भव्य उत्सव मनाया गया, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दीपक जलाकर और आतिशबाजी कर इस त्यौहार की खुशियां मनाईं जाती है। जो देशभर के लोगों को एक ख़ास संदेश देती है।
250 साल से अधिक पुरानी है यह परंपराRajasthan News
जानकारी के अनुसार बता दे कि कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी ने बताया कि यह परंपरा 250 साल से भी अधिक पुरानी है. यह दरगाह प्रदेश की शायद एकमात्र ऐसी दरगाह है, जहां हर साल दीपावली का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. परंपरा के अनुसार, दरगाह में छोटी दीपावली को मुस्लिम समुदाय के लोग रोशनी करते हैं और दीये जलाते हैं, जिसकी चर्चा पुरे देशभर में होती है। जो पूरे देश को ‘कौमी एकता’ यानी राष्ट्रीय सद्भाव का मजबूत संदेश देती है.
इसके पीछे कि वजह Rajasthan News
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस अनूठी कौमी एकता की नींव करीब 250 साल पहले रखी गई थी. उस समय कमरूद्दीन शाह और चंचलनाथ नाम के दो दोस्त थे, जिनकी दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है. इन दोनों की दोस्ती और आपसी सम्मान की वजह से ही आज दोनों धार्मिक स्थानों से समय-समय पर राष्ट्रीय सद्भाव का संदेश दिया जाता है