Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Highway : राजस्थान में जल्द इस हाइवे को बनाया जाएगा फोरलेन, 400 करोड़ से आसान होगा इन जिलों के बिच सफर

Alwar-Behror Highway: राजस्थान के अलवर बहरोड हाईवे को फोरलेन मार्ग में बदल जाएगा इसमें लगभग 400 करोड़ का खर्च आएगा। इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों के लिए अलग से लेन तैयार किया जाएगा ताकि चौपहिया वाहनों की रफ्तार में कोई कमी ना आ सके। इसके लिए सर्वे का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। विभाग का कहना है कि जल्द ही इसके लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।

सर्वे का काम शुरू होने के बाद वृतीय स्वीकृति सरकार के द्वारा जारी की जाएगी और फिर टेंडर का काम शुरू हो जाएगा। नए साल में निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है।

राजस्थान सरकार के द्वारा बजट में अलवर बहरोड हाईवे को फोरलेन में बदलने का प्रस्ताव पास किया गया था और ढाई करोड रुपए इसका डीपीआर तैयार करने के लिए मंजूर किया गया था और अब सर्वे का काम अंतिम चरण में है।

वर्तमान में बेहद दयनीय है इसकी स्थिति

अभी इस सड़क की स्थिति काफी खराब है। 74 किलोमीटर की दूरी तय करने में 120 मिनट का समय लग रहा है और गड्ढों के कारण हादसे भी हो रहे हैं। यही वजह है कि राजस्थान सरकार के द्वारा इसका सर्वे कराया गया है हालांकि सरकार ने गड्ढों के पैच वर्क के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

इस सड़क के फोरलेन होने के बाद अलवर बहरोड की दूरी मात्र 50 मिनट में तय हो जाएगी। इस सड़क को दिल्ली जयपुर मार्ग से भी जोड़ा जाएगा ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग से इसकी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इंजीनियरों का कहना है कि इसके लिए स्टेट हाईवे के पास 100 फीट जमीन है ऐसे में और जमीन लेने की जरूरत नहीं होगी वहीं जहां जहां अतिक्रमण है अतिक्रमण को हटाया जाएगा।