कोटा शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें ट्रैफिक कांस्टेबल कैलाश चौधरी और एक पिकअप चालक के बीच बहस होती नजर आई। विवाद इतना बढ़ा कि कांस्टेबल ने चालक का गिरेबान पकड़ लिया और अपशब्द कहने लगा।
वीडियो में वह यह कहते हुए भी कैद हुआ कि “मेरा बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पायलट है।” इस बयान के बाद आमजन में आक्रोश फैल गया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे।
एसपी ने दी सख्त कार्रवाई
सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल न केवल वर्दी ठीक से नहीं पहने हुए था, बल्कि उसने आमजन के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इस पर उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया।
जांच सौंपी गई
जांच की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस डिप्टी अशोक मीणा को सौंपी गई है। अब यह देखा जाएगा कि वीडियो कब और किन परिस्थितियों में शूट किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कैलाश चौधरी पहले भी विवादित हरकतें कर चुका है।
फिलहाल पिकअप चालक की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
दूसरा निलंबन मामला
गौरतलब है कि SP तेजस्वनी गौतम के कार्यभार संभालने के बाद यह दूसरा मामला है जब किसी कांस्टेबल को वायरल वीडियो के चलते निलंबित किया गया है। इससे पहले नयापुरा थाने के कांस्टेबल खुशीराम का वीडियो वायरल होने पर उसे भी निलंबित किया गया था।