Rajasthan Transfer News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि भजनलाल सरकार ने भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों के तब्दलों पर रोक लगा दी है। निर्देशों में कहा गया है कि 7 फरवरी 2026 तक इन अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत राजस्थान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया 1 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी. इस संबंध में राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इन कर्मचारियों और अधिकारीयों के तबादले पर रहेगी रोक
अधिक जनकारी के लिए बता दे कि आदेश के मुताबिक मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य में जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी,
- जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर)
 - उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर)
 - निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी
 - सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार)
 - पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त किए गए अन्य लेखा अधिकारी
 - पटवारी और बीएलओ
 
इनके स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
राजस्थान में कब तक नहीं होंगें कर्मचारियों के तबादले
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि निर्देशों में कहा गया है कि 7 फरवरी 2026 तक इन अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. किसी भी अत्यावश्यक मामले में स्थानांतरण का प्रस्ताव केवल मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही राज्य सरकार को भेजा जा सकेगा.Rajasthan

बता दे कि भजनलाल सरकार ने यह कदम मतदाता सूचियों के सटीक और पारदर्शी पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के मक़सद से उठाया गया है.