Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Namo Bharat train : राजस्थान से दिल्ली का सफर होगा आसान, दौड़ेगी नई नमो भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Rajasthan New Namo Bharat train : दिल्ली से अलवर के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन होने वाला है। उद्योग विहार को छोड़कर कॉरिडोर पर कहां-कहां स्टेशन बनाया जाएगा इसका फैसला भी हो चुका है।

नमो भारत चरण 1 के अंतर्गत आरटीएस के दिल्ली पानीपत करनालखंड को एनआरडीसी डेवलप करेगी। पहले चरण में दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर को चालू करने की योजना है और दूसरे चरण में दिल्ली गुरुग्राम अलवर कॉरिडोर को चालू करने की योजना है।सामने जानकारी के अनुसार तीनों कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खान नमो भारत स्टेशन पर मिलेंगे।

कितनी होगी इस ट्रेन की स्पीड

NCRTC के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नमो भारत नेटवर्क वर्ल्ड क्लास यात्री ट्रांसपोर्ट सर्विस मुहैया कराएगा जो की बेहद सुरक्षित होगा। दिल्ली से अलवर के बीच चलने वाली नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एवरेज स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इस रूट पर प्रत्येक 15 मिनट पर ट्रेन संचालित की जाएगी ताकि यात्रियों को सफल के दौरान परेशानी ना हो।

40 मिनट में तय होगी 100 किलोमीटर की दूरी

100 किलोमीटर की दूरी नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मात्र 40 से 45 मिनट में तय की जा सकेगी। दिल्ली से राजस्थान के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन गुरुग्राम स्टेशन पर भी रुकेगी।

इसके लिए विस्तृत परियोजना तैयार की जा चुकी है और इसे दोबारा विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा फिर इसी के आधार पर वित्त विभाग के समक्ष अन्य तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

पहले चरण में 17 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।इसके लिए अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से राजस्थान की दूरी बेहद आसान हो जाएगी इसके साथ ही हरियाणा की कई स्टेशनों पर भी यह ट्रेन रुकेगी जिससे कामकाजी लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है।

1 साल में पूरा हो जाएगा कार्य

अधिकारियों का कहना है कि 1 साल में इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि इसके लिए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने की तैयारी की गई है ताकि आने वाले समय में यात्री कम समय में दिल्ली से राजस्थान की दूरी तय कर सके।