Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Vande Bharat Train : राजस्थान से दिल्ली का सफर महज कुछ घंटों में होगा तय, अब नियमित दौड़ेगी दो दो नए वंदे भारत ट्रैन, देखें शेडूअल

joudhpur Bikaner Vande Bharat Train Update : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश का सफर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दिल्ली तक सफर आसान करने वाली है। ये ट्रेनें जोसदुपर से दिल्ली और बीकानेर से दिल्ली शरू हो चुकी है। इनका शेडूअल भी जारी हो चूका है। बता दे कि अब हफ्ते में ये ट्रेनें आपको 6 दिन दौड़ती हुई नजर आएगी। जानकारी के लिए बता दे कि रविवार सुबह 5:40 बजे बीकानेर से दिल्ली कैंट के लिए इस ट्रेन का पहला शेड्यूल रन हुआ। वहीँ इस ट्रैन में लगभग सभी सीटें फुल नजर आई ।

जोधपुर से लेकर लेकर बीकानेर से दिल्ली कैंट का सफर अब और तेज, आरामदायक और प्रतिस्पर्धी हो जाएगा। यात्रा का समय और शेड्यूल पर नजर डालें तो बीकानेर से यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे रवाना होगी जो दिल्ली कैंट 11:55 बजे पहुंचेगी।

वहीँ वापसी कि बात करें तो दिल्ली कैंट से दोपहर 4:45 बजे रवाना होकर, बीकानेर 11:05 बजे रात पहुंचेगी। बता दे कि यात्रा का कुल समय 6 घंटे 15 मिनट रहेगा। यह ट्रेन हर सप्ताह बुधवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। वहीँ जोधपुर से दिल्ली के लिए जहां आपको 10 घंटे से ज्यादा का समय लगता था वहीँ अब आका यह सफर मात्र 8 घंटे में तय होगा।

जानकारी के अनुसार बता दे कि इन दोनों ट्रेनों कि सौगात भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा से किया था।

अब ये ट्रेनें 28 सितंबर से इसका नियमित संचालन शुरू हो रहा है। रेलवे बोर्ड के अनुसार, वंदे भारत को आगे चलकर 200 किमी/घंटा तक अपग्रेड करने की तैयारी है।

परिवहन विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेन बीकानेर और जोधपुर के लिए गेम चेंजर साबित होगी। वंदे भारत का किराया शताब्दी से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन समय की बचत और सुविधाएं इसे यात्रियों की पहली पसंद बना देंगी। बीकानेर जैसे टियर-2 शहरों के लिए यह सेवा सीधे डिजिटल और आर्थिक इकोसिस्टम को तेजी से जोड़ने का काम करेगी।