Rajasthan News: राजस्थान की धरती हमेशा से अपनी अनूठी परंपराओं और भव्य आयोजनों के लिए जानी जाती रही है. लेकिन अब एक ऐसा नजारा दिखा जिसे देखने के लिए लोग पेड़ों पर चढ़ने के लिए मजबूर हो गए। जानकारी के लये बता दे कि, इस बार उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील के एक छोटे से गांव बावलवाड़ा ने एक ऐसा नजारा पेश किया, जिसकी चर्चा सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य गुजरात तक हो रही है.
किसी सपने से कम नहीं था गांव के लिए ये लम्हा
जानकारी के लिए बता दे कि इस बार यहां बारातियों की अगवानी ढोल-नगाड़ों से नहीं, बल्कि एक उड़ते हुए हेलीकॉप्टर ने की. ग्रामीणों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था. जब गांव के लाल प्रग्नेश पंचाल अपनी दुल्हनिया को लेने हवाई मार्ग से गुजरात के साबरकांठा जिले पहुंचे, और फिर उसी शाही सवारी में अपनी नवविवाहिता को लेकर लौटे, तो पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बन गया.Rajasthan News
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे के पास कि घटना
यह घटना उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे के पास बसे खेरवाड़ा इलाके के बावलवाड़ा गांव की है. यहाँ हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिर्फ गांव के लोग ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस अनूठे नजारे को अपनी आंखों में कैद करने के लिए बावलवाड़ा पहुंचे. गांव के चारों ओर जो पहाड़ियां हैं, उन पर भी लोग चढ़ गए. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इस दृश्य को देखने के लिए बेताब था. पुलिस और स्थानीय वॉलेंटियर्स को भीड़ को नियंत्रित करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन यह माहौल पूरी तरह से उत्सव भरा था.Rajasthan News