Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

यू.आर. साहू बने RPSC के नए अध्यक्ष, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

UR Sahu appointed as new RPSC chairman by Rajasthan Governor

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति से आयोग के कार्यों में तेजी की उम्मीद

जयपुर, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को नया अध्यक्ष मिल गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी यू.आर. साहू को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।


वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और डीजीपी

यू.आर. साहू, जो मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं, राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) भी रह चुके हैं। फरवरी 2024 में वे डीजीपी बने थे।


सरकारी सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति

राज्य सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया। राज्यपाल कार्यालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


भविष्य के कार्यों में तेजी की उम्मीद

साहू के पास विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य करने का लंबा अनुभव है। सरकार का मानना है कि उनकी नियुक्ति से आयोग के कार्यों और परीक्षाओं के संचालन में सुधार होगा।


भाजपा सरकार में डीजीपी बने थे साहू

उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार बनने के बाद, उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद साहू को डीजीपी नियुक्त किया गया था। अब वे डीजीपी पद से त्यागपत्र देकर आरपीएससी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।