VDO direct recruitment exam: आज राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के जरिए आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा- 2025 का आयोजन किया जा रहा है। बता दे की इस परीक्षा में 5.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगें, यह भर्ती कुल 850 पद के लिए हो रही है। एग्जाम में बैठने से पहले कुछ अहम जानकारी नोट कर ले।
परीक्षा का समय और केंद्र
यह परीक्षा राजस्थान के 38 जिलों में निर्धारित1570 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक ही पाली में किया जाएगा.
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय अभ्यर्थियों के लिए सुबह 9:00 बजे का रखा है.
रिपोर्टिंग टाइम के एक घंटे के बाद सुबह 10:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ये दस्तावेज है जरूरी
ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) की प्रिंटेड प्रति और एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र** (जैसे आधार कार्ड) ले जाना अनिवार्य है.
ठंड के मौसम को देखते हुए, उम्मीदवारों को बिना मेटल बटन वाले गर्म कपड़े (स्वेटर, कोट) पहनने की अनुमति दी गई है.
पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट और महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साड़ी या आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता पहनकर आ सकती हैं.
हवाई चप्पल (स्लीपर), सैंडल और जूते-मोजे पहनने की अनुमति है.
इस चीजों पर रहेगा प्रतिबंधित
घड़ी,
मोबाइल फोन,
कैलकुलेटर, पर्स,
हैंडबैग,
ब्लू-टूथ डिवाइस और किसी भी प्रकार के आभूषण केंद्र के अंदर ले जाना सख्त मना है.