Rajasthan palanhar yojana: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले में पालनहार योजना में पंजीकृत लाभार्थियों ने अगर 31 दिसम्बर तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.
इन बच्चों की अटक सकती है पेंशन
बता दे की ऐसे में अगर इन लाभार्थी बच्चों ने सत्यापन नहीं करवाया तो पालनहार पेंशन अटक सकती है. इधर कलेक्टर ने सम्बंधित उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जल्द सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं. बता दे कि राजस्थान सरकार उन छात्रों को आर्थिक रूप से साहयता प्रदान करने का काम करती है जो अनाथ है या जिनके माता-पिता मर गए हैं, उन अनाथ बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा आदि की व्यवस्था के लिए यह योजना चलाई गई है।
डूंगरपुर 10 हजार से ऊपर बच्चे ले रहे है लाभpalanhar yojana
जानकारी के लिए बता दे कि पालनहार योजना के तहत डूंगरपुर जिले में यहाँ 10 हजार से ऊपर यानि कुल11 हजार 225 अनाथ बच्चों को लाभ मिलता आ रहा है. योजना के लाभ के लिए प्रतिवर्ष इन बच्चों का भौतिक सत्यापन शिक्षा विभाग की ओर से किया जाता है.
ऐसे में बच्चों को इस योजना का लाभ लेने के लिए सत्यापन जरुरी है। क्योंकि अभी तक 10 हजार 196 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हुआ है. अभी भी 1029 बच्चे ऐसे हैं, जिनका भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।
31 दिसंबर से पहले करें सत्यापन
बता दे कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बैठक लेते हुए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द शेष बच्चों का वार्षिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि यदि 31 दिसम्बर तक इन बच्चों का वार्षिक सत्यापन नहीं होता है, तो पालनहार योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है.palanhar yojana