Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Rain Alert : 1 नवंबर तक राजस्थान में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी, आज जारी हुआ 10 जिलों के लिए अलर्ट

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदल चूका है। बता दे कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है.26 अगस्त से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 1 नवंबर तक देखने को मिल सकता है। जिससे प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी और ठंढ बढ़ने के आसार जताये जा रहे है।

आज राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके तहत बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिले शामिल है. IMD के ताजा अपडेट के अनुसार इन जिलों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके चलते प्रदेश में सर्दी बढ़ने के आसार बढ़ गए है.

राजस्थान में तापमान Weather in Rajasthan

प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को 13 शहरों में रात का पारा 15 डिग्री और इससे नीचे दर्ज किया गया. बता दे कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं चलीं, जबकि दिन में तेज धूप निकली. राज्य में सबसे ज्यादा सर्दी नगौर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 12.7°C दर्ज हुआ. जबकि दिन में सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में रही, जहां अधिकतम तापमान 37.1°C रिकॉर्ड किया गया.

आगामी कई दिनों तक बारिश के आसार

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि नए एक्टिव होने वाले पश्चिमी का सबसे ज्यादा प्रभाव 27 और 28 अक्टूबर को रहेगा. इस दिन कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

केंद्र जयपुर के अनुसार 27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. Weather in Rajasthan

वहीँ 28 अक्टूबर को भी बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिले में बारिश की संभावना है.