Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

IAS टीना डाबी के क्षेत्र में अफसरों को सांसद की चेतावनी, बोले- ‘सुधर जाओ वरना अगली बार संसद…

Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के IAS टीना धाबी के क्षेत्र में (Barmer) में मंगलवार शाम जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की एक अहम बैठक हुई, जो जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच बढ़ते तनाव का अखाड़ा बन गई.

जिसके बाद सांसद ने साफ़ शब्दों में कह दिया है कि अब अफसरशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद बेनीवाल ने कहा, ‘यदि इस बार भी दिशा बैठक में दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं होता है, तो मैं इस पूरे मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति (Parliamentary Committee of Privileges) के समक्ष ले जाऊंगा.’

कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अफसरों को लताड़ा

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummeda Ram Beniwal) की अध्यक्षता में हुई इस मैराथन बैठक में, केंद्र सरकार की प्रमुख विकास योजनाओं की धीमी रफ्तार और पिछली बैठकों के निर्देशों का पालन न करने पर अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की तरफ से कड़ी फटकार सुनने को मिली.Rajasthan News

बैठक में मोन दिखे अधिकारी

जानकारी के लिए बता दे कि बैठक की शुरुआत से ही माहौल गंभीर था. जनप्रतिनिधियों ने जब केंद्र की प्रमुख योजनाओं, खासकर मनरेगा और जल जीवन मिशन (JJM) की प्रगति रिपोर्ट मांगी, तो अधिकारियों के जवाब बेहद अस्पष्ट और गोलमोल थे. पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन क्यों नहीं हुआ, इस पर भी अधिकारियों ने संतोषजनक रिपोर्ट पेश नहीं की. सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने इसे जनता के प्रति गैर-जिम्मेदारी मानते हुए कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को साफ शब्दों में अपनी कार्यशैली सुधारने को कहा.Rajasthan News