Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Winter Alert: राजस्थान में उत्तरी हवाओं से, ‘फ्रीज’ हुआ मौसम, जानें आज से अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather toaday in Rajasthan: राजस्थान में उत्तरी हवाओं से कड़ाके कि ठंढ जारी हो गई है। आने वाले दिनों के लिए मौसम ने कड़ाके कि ठंढ का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में अब शुभ शाम ठंढ का कहर देखने को मिल रहा है। बता दे कि प्रदेश में लगातार बफीर्ली हवा से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है. इसी के चलते राजस्थान में न्यूनतम पारे में लगातार नीचे आ रहा है.

सीकर में जमने लगा पाला


बता दे कि हालात यह है कि सीकर के माउंट आबू में सफेद बर्फ की चादर बिछने लगी है. पारा जमाव बिंदु यानी शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसी के असर से आसपास के इलाकों में भी शीतलहर के चलने से लोग घरों के बाहर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जुगाड़ करने लगे है. सुबह और रात ठंड बढ़ने से फसलों पर भी इसका असर नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क बने रहने और कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. Winter Alert

फतेहपुर फिर बना प्रदेश का सबसे ठंडा शहर

बता दे कि मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा रहा लेकिन सर्दी के असर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. कई जिलों में देर रात और अल सुबह घने कोहरे का असर भी देखा गया. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 5.0 से 13.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. Winter Alert

पांच दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क


IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने और कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीँ बड़े बुजर्गों और बच्चो को इस समय सावधानी बरतने को कहा गया है और गर्म कपड़ों के इस्तमाल के लिए अपील कि जा रही है। ताकि कड़ाके कि ठंढ से बचा जा सके। बता दे कि राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान 7°C से 10°C के बीच दर्ज होने का अनुमान है.Winter Alert