Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दे की मौसम विभाग के अनुसार पहड़ों से आ रही ठंढ का असर कम होता दिख रहा है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस का राजस्थान में असर देखा गया। इस सिस्टम के प्रभाव से उत्तर से आ रही सर्द हवाएं कमजोर रही।
18 दिसंबर से एक्टिव होगा नया सिस्टम
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इन शहरों में धूप कम रही। 18 दिसंबर से एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है।Rajasthan Weather
वहीं श्रीगंगानगर, जैसलमेर, सीकर, जयपुर, अलवर, अजमेर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, पाली समेत कुछ शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी से राहत मिली। कल सबसे कम तापमान माउंट आबू में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा
बादल छाने और ठंडी हवाएं कमजोर होने से कल दिन के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। बीकानेर में कल अधिकतम तापमान (3.8 डिग्री चढ़कर) 31 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।Rajasthan Weather
10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज
राजस्थान में दिन पर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। चित्तौड़गढ़ झुंझुनू सीकर सहित जयपुर में भी तापमान काफी ज्यादा गिर चुका है। सुबह के समय धुंध देखने को मिल रहा है। सिर्फ इंसान ही नहीं जानवरों पर भी ठंड का असर देखने शुरू हो गया है।
राजस्थान में कहां कितना तापमान, जानें
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर का 3.3, फतेहपुर का 3.4, सीकर का 5, जालौर का 5.9, दौसा का 5.7, लूणकरणसर का 5.1, चूरू का 6.3, सिरोही का 6.8, करौली का 6.6, अलवर का 6.5, वनस्थली का 6.8 झुंझुनूं का 7.4, पाली का 8.6, अंता बारां का 8, डबोक का 8.8, अजमेर का 8.7, पिलानी का 8, भीलवाड़ा का 8.4, जयपुर का 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।