Rajasthan Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंढ देखने को मिल रही है। वहीँ सुबह शाम धुंध ने वाहन चालकों की रफ़्तार को रोक रखा है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। फिलहाल बता दे की राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से शनिवार को भी उत्तर-पश्चिमी जिलों में असर रहा। जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर के पाकिस्तान से लगते सीमावर्ती इलाकों में हल्के बादल छाए रहे।
ठंढ से मिली हल्की राहत
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तरी हवाएं भी कमजोर होने से सुबह-शाम शीतलहर और तेज सर्दी से मामूली राहत रही। दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई। बाड़मेर में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।Rajasthan Weather Update
आज भी एक्टिव रहेगा सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इस सिस्टम का असर आज भी रहने की संभावना जताई है। 22 दिसंबर से ये सिस्टम कमजोर होगा, जिसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होगा।Rajasthan Weather Update
पिछले 24 घंटों में मौसम
IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बता दे की पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप रही। नागौर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडा इलाका फतेहपुर और डूंगरपुर का रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अगले 7 दिन ऐसा रहेगा राजस्थान में मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 22 दिसंबर तक राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रह सकते है और तापमान भी स्थिर रहने की संभावना है।
23 दिसंबर से इस सिस्टम का असर खत्म होने के बाद उत्तर भारत में जैसे ही आसमान साफ होगा, तब तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। Rajasthan Weather Update :
सर्द हवाएं चलेगी और उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। 24 दिसंबर से उत्तरी हवाएं चलने से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।