Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

व्हाट्सएप पर अफसर की फोटो लगाकर ठगी, पुलिस ने दी चेतावनी

Rajasthan police warns against WhatsApp fraud using fake officer photos

राजस्थान में बढ़ते साइबर अपराध
जयपुर, राज्य में साइबर ठगी के मामलों में नया तरीका सामने आया है। ठग अब व्हाट्सएप प्रोफाइल पर किसी फर्म या कंपनी के सीनियर अधिकारी की फोटो लगाकर ठगी कर रहे हैं।

कैसे देते हैं झांसा
ठग चेयरमैन, एमडी या प्रोपराइटर की तस्वीर लगाकर अपने नंबर को नया बताकर सेव करने के लिए कहते हैं। फिर मीटिंग में व्यस्त होने का बहाना बनाकर कनिष्ठ अधिकारियों से रकम या व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं।

डीजी हेमंत प्रियदर्शी की चेतावनी
महानिदेशक पुलिस (साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया,

“साइबर अपराधी फर्जी पहचान से संपर्क कर ऑफिसर्स को भ्रमित करते हैं और प्रोजेक्ट खर्चे या इमरजेंसी फंड के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवा लेते हैं।”

क्या करें, क्या न करें

  • अनजान नंबर से आए व्हाट्सएप मैसेज पर तुरंत भरोसा ना करें
  • ऑफिशियल चैनल से पुष्टि करें
  • वीडियो कॉल या फोन पर पहचान सत्यापित करें

कहां करें शिकायत
अगर आप इस प्रकार की ठगी के शिकार हों, तो तुरंत इन माध्यमों से शिकायत करें:

  • साइबर हेल्पलाइन: 1930
  • ऑनलाइन पोर्टल: https://cybercrime.gov.in
  • निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर थाने में सूचना दें