Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Aaj Chand Kab Niklega : राजस्थान में आज चाँद कब निकलेगा, नोट करें सीकर, जयपुर समेत सभी जिलों का टाइम टेबल

Sakat Chauth 2026 Rajasthan Moon Rise Time Live Updates: आज का दिन हुंदु धर्म के अंदर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दे कि संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और पति व परिवार की खुशहाली के लिए आज महिलाओं ने सकट चौथ का व्रत रखा है। इस व्रत कि हिन्दू रीती रिवाज के अंदर काफी ज्यादा प्रसिद्धि है। बता दे कि यह व्रत माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, संकष्टी चौथ और माघ कृष्ण चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन महिलाएं सर चाँद के दीदार के बाद ही अन्न ग्रहण करती है। तो चलिए जानते है आज राजस्थान के सभी जिलों में 6 जनवरी को चाँद कब निकलेगा

राजस्थान में आज चाँद कब निकलेगा ( Rajasthan Main Aaj Chand Kab Niklega)

राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, अलवर समेत तमाम जिलों में किस समय चांद निकलेगा

जयपुर चांद टाइम-21:00 बजे

सीकर चांद टाइम-21:00 बजे

अलवर में चांद-: 20:58 बजे

अजमेर चांद समय-21:08 बजे

जोधपुर चांद समय-20:57 बजे

कोटा में चांद का समय- 21:09 बजे

अलवर में चांद निकलने का समय- 21:03 बजे

बीकानेर में चांद निकलने का समय- 21:02 बजे

जैसलमेर में चांद निकलने का समय- 21:068 बजे

उदयपुर में चांद निकलने का समय- 21: 19 बजे

चुरू में चांद निकलने का समय- 20:49 बजे

दौसा में चांद निकलने का समय- 21:05 बजे

टोंक में चांद निकलने का समय- 21:10 बजे