Rajasthan Winter Vacation 2025: राजस्थान में अब सर्दियों का दौर शरू हो चूका है। आलम ये है कि प्रदेश में शिमला जैसा कई शहरों का हाल बना हुआ है। इसी बिच बच्चों को सर्दियों कि छुटियों का इन्तजार है। ऐसे में आपका इन्तजार बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है। चलिए जानते है इसबार राजस्थान के स्कूलों में सर्दियों कि छुट्टियों कब होगी।
राजस्थान में सर्दी की छुट्टियों का कैलेंडर जारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राज्य शिक्षा विभाग ने सर्दी की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगा। AD माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से कैलेंडर जारी किया गया है। दिसंबर महीने में कुल 21 कामकाजी दिन होंगे। 25 दिसंबर से छुट्टियों की शुरुआत होने से पहले तक सिर्फ रविवार को ही छुट्टी रहेगी।
5 जनवरी तक छुट्टियां
अधिक जानकरी के लिए बता दे मौसम खराब होने की स्थिति में तिथि में बदलाव भी हो सकता है।
इस बार बढ़ाई गई छुट्टियां शिक्षा विभाग ने लगातार दूसरे साल स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले यह छुट्टियां आम तौर पर 31 दिसंबर तक ही रहती थीं। पिछले साल की तरह इस साल भी इन्हें 5 जनवरी तक बढ़ाया गया है।
हालांकि, ठंड बढ़ने की स्थिति, अचानक मावठ (ठंड में होने वाली बारिश) या मौसम खराब होने पर जिला कलेक्टर की ओर से स्कूल बंद रखने का निर्देश आ सकता है। शीतकालीन अवकाश को देखते हुए स्कूलों को बोर्ड परीक्षा और दूसरी शैक्षिक गतिविधियों की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
राजस्थान में दिसंबर महीने में स्कूलों में छुट्टियां
राजस्थान की छुट्टियों की बात करें तो अभी आधिकारिक आदेश का इंतजार है, लेकिन आमतौर पर राजस्थान शिक्षा विभाग (RBSE) 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित करता है।