Rajasthan Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके कि सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। वहीँ कई जिलों में तापमान कि बढ़ोतरी देखि गई है। बता दे कि राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार तापमान में गिरावट के चलते कड़ाके कि ठंढ का ऐसे देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी दर्ज कि गई थी जिससे कई जिलों में राहत महसूस हो रही थी. वहीं, रेगिस्तानी इलाके तापमान में काफी उछाल देखा गया है।
बाड़मेर में 22 नवंबर (शनिवार) दिन का तापमान 33.4 डिग्री पहुंचा. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान महज 6.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. लुणकसर में 8.2, अंता में 9.7, सिरोही में 7.9, चूरू में 9.6 और जालोर में 9.3 डिग्री तापमान रहा. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 27.25 डिग्री और रात का 13.3 डिग्री पहुंचा. पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार (24 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा. 25 नवंबर को 13 डिग्री और 26 से 28 नवंबर तक 14 डिग्री तापमान रहेगा. जबकि 28 नवंबर तक अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री के करीब रहने के आसार है. Rajasthan Weather Update
बीते 24 घंटे में
पिछले 24 घंटे के दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) 2 डिग्री सेल्सियस को छोड़कर सबसे ठंडा शहर सीकर के पास फतेहपुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जालोर में 9.3, सिरोही में 7.9, बारां में 9.7, चूरू में 9.6 सीकर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा शेष सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
शेखावाटी जिलों में दिखा ठंढ का शितम
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि शेखावाटी समेत कई इलाकों में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और शाम में कई जिलों में धुंध का असर देखने को मिला साथ ही विजिबलिटी में भी गिरावट देखने को मिली. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है. हालांकि यह काफी मामूली गिरावट होगी. मौस विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहेगा.Rajasthan Weather Update