Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: पूर्व प्रेमी ने दिनदहाड़े तलवार से की महिला शिक्षक की हत्या

CCTV footage shows sword attack on woman teacher in Banswara

सीसीटीवी में कैद हुई महिला शिक्षक पर तलवार से वार की वारदात

बांसवाड़ा, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा कस्बे में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला शिक्षक की तलवार से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमलावर की पहचान महिपाल भगोरा के रूप में हुई है, जो मृतका का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है।

स्कूल जाते समय हुआ हमला

मृतका की पहचान लीला ताबियार (36 वर्ष), निवासी तरिया पाड़ा, जोलाना के रूप में हुई है। वह सरकारी स्कूल सिया खुटा में शिक्षिका थी और सुबह 7 बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। कलिंजरा बस स्टैंड पर हमलावर महिपाल तलवार लेकर कार से उतरा और उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घायल अवस्था में स्थानीय लोग लीला को पहले कलिंजरा अस्पताल और फिर बांसवाड़ा महात्मा गांधी जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिली है।

आरोपी की कार दुर्घटनाग्रस्त, मौके से फरार

हमले के बाद महिपाल भगोरा कार में भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बस स्टैंड के पास पेड़ से टकराकर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस जांच जारी, आरोपी की तलाश तेज

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल और बागीदौरा डीएसपी संदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
एसपी अग्रवाल ने बताया:

सुबह बस स्टैंड पर बैठी महिला शिक्षिका पर महिपाल भगोरा ने पेट पर तलवार से हमला किया। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।