Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

44 घंटे बाद रद्द हो सकता है आपका PAN कार्ड, ये सुविधाएं हो जाएंगी बंद

Aadhar PAN Deactivation Alert: आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है इसका इस्तेमाल हर जरूरी काम के लिए किया जाता है।बिजनेस से जुड़ा काम हो या फिर स्कूल कॉलेज से जुड़ा काम हर जगह पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और अभी तक अपने पैन (PAN) कार्ड को आधार (Aadhaar) से लिंक नहीं किया है, तो आपके पास केवल 48 घंटे का समय शेष है.आयकर विभाग ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर 2025 की समयसीमा समाप्त होने के बाद,बिना लिंक वाले सभी पैन कार्ड ‘निष्क्रिय’ (Inoperative) कर दिए जाएंगे.

जैसे-जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इससे जुड़े फर्जीवाडे की घटना भी बढ़ती जा रही है।

फर्जीवाडे और धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार के द्वारा आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने का आदेश जारी किया गया है। किसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक की डेडलाइन रखी गई है यानी कि आप इस साल के आखिरी दिन तक अगर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं करते हैं तो 1 जनवरी 2026 से दोनों डॉक्यूमेंट डीएक्टिवेट कर दिए जाएंगे।

कैसे लिंक करें आधार कार्ड और पैन कार्ड

सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वेबसाइट www.incomtaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद बाएं तरफ लिखे क्विक लिंक्स ऑप्शन के लिंक आधार पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

उसके बाद आपके सामने एक नया तब खुलेगा इसमें आपको पैन नंबर,आधार नंबर और आधार कार्ड डालना होगा।

इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को ओके करके कैप्चा कोड भरकर आप इन दोनों दस्तावेजों को लिंक कर सकते है।ऐसा करने के बाद आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा।