Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद कई तरह की सवाल उठ रहे है? बता दे की जयपुर में एक महिला आईएएस ( IAS Bharti Dixit ) अधिकारी ने अपने आईएएस पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने एसएमएस अस्पताल थाने में मामला दर्ज कराया है, दर्ज हुए मामले के अनुसार उन्होंने अपने पति पर कई बेहद गंभीर आरोप लगाए है. बता दे की उनके पति भी एक एक चर्चित IAS अधिकारी है।
क्या हैं महिला IAS के मुख्य आरोप? Rajasthan News
एसएमएस हॉस्पिटल थाना प्रभारी रामकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएएस भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को अपने पति आशीष मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकारी ने अपने पति पर मुख्य रूप से ये गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पति आशीष मोदी पर राजस्थान कैडर पाने के लिए भावनात्मक रूप से झूठ बोलकर और जबरन दबाव बनाकर शादी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा अफेयर और मारपीट के भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
इन धारों के तहद दर्ज हुआ मुकदमा Rajasthan News
पाठकों को जानकारी के लिए बता दे की थाना प्रभारी रामकेश ने बताया कि महिला आईएएस की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (जबरन शादी), 308(2), 127(2), 140(3), 61(2), और आईटी एक्ट की धारा 66, 66C, 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी श्रीमनलाल मीणा को सौंपी गई है.
बहुत चर्चित अधिकारी है IAS आशीष मोदी Rajasthan News
जानकारी के लिए बता दे की IAS आशीष मोदी भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.उनका विवाह राजस्थान कैडर की भारती दीक्षित ( IAS Bharti Dixit ) से हुआ है. आशीष मोदी राजस्थान सरकार के कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों में गिना जाता. वर्तमान में वह बिहार में चुनाव ड्यूटी ( Bihar Election ) पर लगाए गए हैं.