Posted inSikar News (सीकर समाचार)

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 11 जरूरतमंद मरीजों के किये ऑपरेशन

सीकर, रोटरी क्लब के द्वारा रविवार को सांवली रोड स्थित डॉ राठी अस्पताल में रोटरी क्लब की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष चंपा सोनी एवं सचिव डॉ अनिता राठी ने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मे जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन कर उनको लाभान्वित किया गया । शिविर में विभिन्न तरह के 11 मरीजों के आपरेशन किए गए जिनमे 2 बच्चेदानी के,1 मायोमेक्टोमी का, 1पायलोनिडल साइनस का, 2 पाईल्स फिस्टुला के, 1 स्किन ग्राफ्टिंग का एवम 4 अन्य ऑपरेशन किए गए ।संयोजक डॉ दीपक गर्ग व सीए सुनील मोर ने बताया कि उक्त ऑपरेशन डॉ जी एल राठी, डॉ एस एल सोनी,डॉ जितेंद्र कचोलिया, डॉ.अंकुश राठी,डॉ अनीता राठी एवं डॉ मोहन परमार द्वारा किए गए ।शिविर में राठी अस्पताल के स्टॉफ द्वारा सेवाएं प्रदान की गई साथ मे रोटरी क्लब के सदस्यगण डॉ अमर सिंह कविया, पूर्व अध्यक्ष सीए सुशील अग्रवाल, सीए संजय कुमावत, जगदीश कुमावत, एडवोकेट समीर भार्गव, कमल बंसल ने भी शिविर मे उपस्थित रहकर योगदान किया । उन्होंने बताया कि उक्त शिविर रोटरी क्लब सीकर द्वारा दो दशक से भी अधिक समय से चल रहा है जिसमें आसपास के 4 जिलों के मरीज ऑपरेशन के लिए पहुंचते हैं।