Posted inSikar News (सीकर समाचार)

चौथे दिन 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किये दाखिल

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने के चौथे दिन 12 अभ्यर्थियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। उन्होंने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रवण सिंह कडवासरा ने भारतीय जनता पार्टी से एक, हाकम अली खान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुभाष भारतीय जनता पार्टी से दो, धोद विधानसभा क्षेत्र से बिमला पीआरवीपीओआई से एक ,पेमाराम सीपीआई (एम) से दो, सीकर विधानसभा क्षेत्र से उस्मान गनी सीपीआई (एम) से दो, बीरबल सिंह निर्दलीय ने एक, दांतारामगढ़ से महावीर प्रसाद आरएलपी ने एक, विक्रम सिंह निर्दलीय ने एक, खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से मीना सैनी निर्दलीय ने एक,सरदार सिंह आर्य जेजेपी ने एक, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेम सिंह बाजौर भारतीय जनता पार्टी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर से गुरूवार को किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये है।