Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

ड्राइवर सहित 12 यात्रियों की मृत्यु, 8 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल

लक्ष्मणगढ़ अंडरपास के पास घुमाव के दौरान पुल की दीवार से टकराई बस

सीकर, अतिरिक्त परिवहन प्रादेशिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड ने तथ्यात्मक जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को दोपहर 1:35 बजे लाडनू-नवलगढ वाया सालासर, लक्ष्मणगढ मार्ग पर संचालित वाहन संख्या (बस) RJ18PA4236 के सालासर से स्टेट हाइवे – 82 से नवलगढ की तरफ जा रही थी जिसका एन.एच. 52 लक्ष्मणगढ व्हीकुलर अण्डरपास, चैनेज न. 172 पर सर्विस रोड़ पर टर्निंग के दौरान ड्राईवर द्वारा नियंत्रण खो देने से पुल की दीवार से टकरा गई । उन्होंने बताया कि बस में लगभग 50-55 यात्री सवार थे जिसमें ड्राईवर सहित 12 यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा 8 यात्री गम्भीर रूप से घायल एवं अन्य यात्रियों के भी चोटें आई है। घायलों को एम्बूलेंस एवं अन्य साधनों से अस्पताल पहुँचाया गया। मौके पर पुलिस, प्रशासन, टोल एवं परिवहन अधिकारी पहुँचे। रोड़ निमार्ण एजेन्सी एन.एच. 52 एन.एच पीडब्लयूडी डिवीजन चुरू एवं एस.एच. 82 पीडब्लूडी पी.पी. यूनिट, सीकर है।