Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

वाहन की टक्कर से 19 वर्षीय युवक की मौत

फतेहपुर, कस्बे के जयपुर बीकानेर हाईवे पर हरसावा ग्राम के पास रविवार शाम 7:00 बजे वाहन की टक्कर से पैदल चल रही 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई.सदर थाना के हेड कांस्टेबल फूल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र पुत्र राकेश कुमार उम्र 19 साल जाती जाट अपने किसी कार्य से जा रहा था तभी एक वाहन ने नरेंद्र को टक्कर मार दी जिसके बाद घायल नरेंद्र को 108 एम्बुलेंस की मदद से कस्बे के राज. धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर लाया जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक नरेंद्र कुमार का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया तथा सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा गया।

हॉस्टल में भेजने की घरवालों ने की थी तैयारी

नरेंद्र फतेहपुर के प्राइवेट स्कूल का 12वीं क्लास का छात्र था तथा रविवार को ही घर वालों ने नरेंद्र को स्कूल के हॉस्टल में छोड़ने के लिए बाजार से कपड़े दिलवाकर उसका बैग तैयार किया था ताकि सोमवार को नरेंद्र को हॉस्टल में छोड़ा जा सके लेकिन उससे पहले ही एक्सीडेंट में नरेंद्र की मौत हो गई, नरेंद्र के परिवार में नरेंद्र के पिता राकेश कुमार एक निजी स्कूल में गाड़ी चलाते हैं तो वही नरेंद्र का एक बड़ा भाई है जो पढ़ाई करता है।