Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किये दाखिल

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल रशीद खान निर्दलीय, सीकर विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मीकान्त भारतीय जनराज पार्टी, दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से धीरेन्द्र कुमार ने उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया से अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, धोद, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से मंगलवार को किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये है।