Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाडी के कोटे से 4 कार्य स्वीकृत

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाडी के कोटे से 4 कार्य के लिए 53 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की हैं। इस राशि से सीकर में डॉ.अम्बेडकर छात्रावास, राधाकिशनपुरा में भवन निर्माण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण समिति द्वारा संचालित छात्रावास,राधाकिशनपुरा सीकर में पुस्तकालय निर्माण, ग्राम पंचायत तारपुरा,पिपराली में सीसी ब्लॉक खरंजा सड़क निमार्ण, ग्राम पंचायत दादिया में सीसी ब्लॉक निमार्ण के कार्य करवाये जाएंगे।