अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। सीकर जिले में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी योगासन व साइकलिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 4 से 6 सितम्बर 2025 तक गढ़टकनेत विद्यापीठ स्कूल, अजीतगढ़ ब्लॉक में आयोजित की गई थी।
समापन समारोह
समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बजरंग लाल सिसोदिया की अध्यक्षता रही, जबकि डायरेक्टर रमेश कुमार रुण्डला मुख्य अतिथि रहे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों ने कहा कि खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है।
राज्य स्तरीय चयन
प्रतियोगिता में कुल 40 खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। इनमें –
- योगासन प्रतियोगिता से 24 खिलाड़ी (12 छात्र व 12 छात्राएं)
- साइकलिंग प्रतियोगिता से 16 खिलाड़ी चुने गए।
इन खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
खिलाड़ियों का उत्साह
प्रतियोगिता में भाग लेने आए छात्रों ने कहा कि यह आयोजन उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। वहीं आयोजकों ने बताया कि ऐसे खेल आयोजन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं।