Posted inSikar News (सीकर समाचार)

76 एन.टी.टी. शिक्षकों को ब्रिज कोर्स का दिया प्रशिक्षण

सीकर, एन.टी.टी. शिक्षक ब्रिज कोर्स डाईट सीकर में उपस्थित 76 सम्भागियों को गुरूवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक लालचंद नहलिया द्वारा अवलोकन व उत्साहवृद्धन किया गया। इस अवसर पर डाईट में चल रहे 90 दिवसीय एनटीटी ब्रिज कोर्स के प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मील द्वारा स्वागत भाषण एवं ब्रिज कोर्स का परिचय दिया गया। इस अवसर पर एसआरजी टीम सदस्य सरोज लोयल चैतन्यराय शर्मा एवं मामराज ढाका तथा समस्त एन.टी.टी. शामिल रहें।