Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

सालासर रोड पर वाहनों की आमने सामने की भिड़ंत में 8 घायल

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] सालासर रोड पर भूमा गांव के पास दो वाहनों की हुई आमने सामने की में भिड़ंत 8 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां से सीकर रैफर किया है।बताया जा रहा है कि सभी बालाजी के दर्शन को आए थे।