Posted inSikar News (सीकर समाचार)

82 आरपीएस का हुआ तबादला, शेखावाटी क्षेत्र में भी परिवर्तन

विश्नोई होंगे फतेहपुर के पुलिस उप अधीक्षक

जबकि अजीत पाल सीकर एससी एसटी सेल के पुलिस उपाधीक्षक

सीकर, राजस्थान पुलिस सेवा की जारी 82 आरपीएस की तबादला सूची में लक्षमनगढ को एक बार रिक्त रखा गया है। जबकि फतेहपुर में रामप्रताप बिश्नोई को पुलिस उपअधीक्षक लगाया गया है जबकि अजीत पाल को सीकर एससी एसटी सेल में पुलिस उप अधीक्षक लगाया गया है।