Posted inSikar News (सीकर समाचार), नीमकाथाना

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 9 नामांकन पत्र खारिज

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि 25 नवम्बर को आठों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई जिसमें से 9 नाम निर्देशन पत्र खारिज किये गये हैं तथा 105 नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन फतेहपुर से मोहम्मद अख्तर अली निर्दलीय, सुरेन्द्र सिंह निर्दलीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर से सरोज देवी एएएपी, चंदन सिंह पालावत एएलपी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दांतारामगढ़ से प्रेमशंकर एएएपी, खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से संजीव कुमार एएएपी, मुकेश निर्दलीय, धर्मचन्द चौधरी निर्दलीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नीमकाथाना से बृजमोहन बीएसपी का नामांकन पत्र खारिज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ ,धोद व श्रीमाधोपुर में एक भी नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ हैं।