Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्री झाड़ी वाले बालाजी धाम दांता में विशाल निशान पदयात्रा एवं भंडारा का हुआ आयोजन

दांता रामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्री झाड़ी वाले बालाजी धाम वार्ड नंबर 04 दांता में धार्मिक आयोजन के तहत विशाल निशान पदयात्रा एवं भंडारा का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार निशान पदयात्रा शनिवार को सुबह 9 बजे निम्बार्क आश्रम दांता से पुजा अर्चना करते हुए बालाजी महाराज की झांकी के साथ रवाना हुए जो मैन मार्केट दांता होते हुए झाड़ी वाले बालाजी धाम पहुंचकर निशान अर्पित किए। निशान पदयात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया तथा चौपड़ बाजार में भंवरलाल सब्जी वाले के द्वारा जल पान की व्यवस्था की गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह नोवी निशान पद यात्रा निकाली गई वहीं शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। भक्तों ने निशान बालाजी मंदिर में अर्पित किए। इसके बाद विशाल भण्डारा में भक्तों को फलाहार व प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर गणमान्य लोग सहित भक्तजन उपस्थित रहे।