Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

श्रीमाधोपुर के भाजपाईयों में दौड़ी खुशी की लहर

श्रीमाधोपुर, विधायक झाबरसिंह खर्रा के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की शपथ ग्रहण करतें ही आतिशबाजी, चौपड़ बाजार राजपथ मार्ग, भाजपा कार्यालय सहित पैतृक गांव भारणी में आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ मिठाई वितरण का दौर। गाजेबाजे के साथ जमकर कर रहें समर्थक आतिशबाजी।