Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

मोटरसाइकिल सवार युवक ने हादसे में गवाई जान

फतेहपुर, देर रात्रि 12:00 बजे जयपुर बीकानेर हाईवे पर फतेहपुर के हरसावा ग्राम के पास मोटरसाइकिल सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची हरसावा 108 एम्बुलेंस ने घायल लक्ष्मणगढ़ के लालासी गांव निवासी दिनेश शर्मा को पहुंचाया धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर।
हालत गंभीर होने की वजह से किया जयपुर रैफर। जयपुर पहुंचने से पहले घायल युवक ने तोड़ा दम। पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच।