फतेहपुर की जर्जर सड़क पर AAP का जोरदार विरोध
फतेहपुर, मुख्य सड़क (थाना से मुख्य बस स्टैंड बावड़ी गेट, पुराना सिनेमा हॉल, चूरु स्टैंड और ठेठ विनायक स्कूल तक) की बदहाल स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जगह-जगह गहरे गड्ढे
सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोज़ाना हजारों वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा।
AAP नेताओं का हमला
आम आदमी पार्टी के तैयब महराब ख़ान ने कहा –
इस सड़क से रोज़ विधायक, सांसद, मंत्री और अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन जनता की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं। प्रशासन को शर्म आनी चाहिए कि जनता की जान जोखिम में डालकर भी चुप्पी साधी हुई है।
जिम्मेदारों पर तंज
विरोध प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा –
फतेहपुर की जनता की जान जोखिम में डालने के लिए सभापति और नगरपरिषद आयुक्त का धन्यवाद।
प्रदर्शन में शामिल रहे कार्यकर्ता
इस मौके पर रमज़ान छिपा, आसिफ़ मोयल, शाहरुख़ लंगा, मुबारक मुग़ल, जोंटी हेतमसर सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।