Posted inSikar News (सीकर समाचार)

घूसखोरी मामले में फरार चल रहे नगरपालिका जेईएन को किया निलंबित

डीएलबी ने खाटूश्यामजी के आरोपी कनिष्ठ अभियंता दिनेश चांदा को

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने आदेश जारी कर घूसखोरी मामले में फरार चल रहे खाटूश्यामजी नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता दिनेश चांदा को निलंबित कर दिया हैं। गौरतलब है कि गत दिनों खाटूश्यामजी नगरपालिका के कनिष्ठ अभियन्ता दिनेश कुमार चांदा के विरुद्ध पुलिस थाना खाटूश्यामजी में तथा एसीबी सीकर, थाना प्रधान आरक्षी केन्द्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। उक्त दोनों प्रथम सूचना रिपोर्टों में दिनेश कुमार चांदा द्वारा रिश्वत की मांग करना तथा ट्रेप कार्यवाही के दौरान फरार होना पाया गया। जिसके परिणामस्वरूप स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत दिनेश कुमार चांदा को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया हैं। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय उप निदेशक (क्षेत्रीय) स्थानीय निकाय विभाग भरतपुर में रहेगा।