Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का 7वीं बार कब्जा

एबीवीपी ने लहराया जीत का परचम

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] सेठ श्री गणेश नारायण परवाल राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चक दांतारामगढ़ में एबीवीपी के चारों प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। नगर अध्यक्ष बीएल चक ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र खोवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए कविता सैनी, महासचिव पद के लिए लोकेश कुमावत, संयुक्त सचिव पद के लिए रामेश्वर लाल निर्विरोध चुने गए। चक महाविद्यालय में पिछले 6 छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थी परिषद का परचम लहराया हैं। इस बार भी एबीवीपी का पूरा पैनल निर्विरोध चुना गया। जीत के साथ ही खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर नगर संयोजक दिलीप महला, नगर अध्यक्ष बीएल वर्मा चक, छात्र नेता ओमप्रकाश घोटिया, श्यामलाल सामोता, राजेंद्र बाजिया, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत, प्रदीप कुमावत, गोकुल कुमावत, राहुल कुमावत, रितिक इंदौरिया, कैलाश घोटिया, संदीप स्वामी सहित एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।