Posted inSikar News (सीकर समाचार)

ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाही, काटे 5 लाख के चालान

सीकर, परिवहन मुख्यालय से उप परिवहन आयुक्त शैलेश खैरवा के नेतृत्व में आयी टीम द्वारा फ़ील्ड दौरा कर नीमकाथाना एरिया में ओवरलोड वाहनो पर कारवाई की गई। इस दौरान शुक्रवार को 12 वाहनों के लगभग 5 लाख के चालान काटे गए। जिला परिवहन अधिकारी सीकर ताराचंद बंजारा ने बताया की औचक निरीक्षण कर इस तरह की कार्यवाही आगे भी की जाती रहेंगी।