नेशनल रूरल मॉडलिंग शूट में नजर आएंगे एक्टर प्रदीप शेखावत

दांतारामगढ़ के निवासी हैं शेखावत

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] क्षेत्र के हीरवास गांव के प्रदीप शेखावत ने एसजी एमपी दिल्ली मॉडल्स प्रामोटोर में फोटो लुक्स में अपना ऑडिशन क्लियर कर लिया हैं। जिसके बाद शेखावत अब नेशनल रूरल फोटो मॉडलिंग में काम करेंगे। जिसमें उनको कई इंडियन गवर्नमेंटस व कई मार्केटिंग पोस्टर्स में देखा जाएगा। प्रदीप ने बताया कि इसकी पहली शूटिंग अक्टूबर 2022 के अंतिम सप्ताह में होगी।