Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अधिकारी जनसंवाद स्थल पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होंवे-सीकर जिला कलेक्टर

 जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के जनसंवाद कार्यक्रम 6 से 9 अप्रेल तक नीमकाथाना, खण्डेला, दांतारामगढ़,श्रीमाधोपुर में प्रस्तावित हैं मैं वे अपनी विभागीय योजनाओ, शिकायताें, कार्यो के सम्बन्ध में पूर्ण तैयारी कर सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद स्थल पर निर्धारित तिथि को प्रातः 9 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त आधिकारियों को पाबन्द किया है कि जनसंवाद पूर्ण होने एवं जनसंवाद में प्राप्त ज्ञापनों शिकायतों, आवेदनों के सम्बन्ध में  आवश्यक कार्यवाही, विभागीय टिप्पणी, निस्तारण की प्रक्रिया मौके पर ही देर रात्रि तक पूर्ण कर जिला कलेक्टर को अवगत कराना सुनिश्चत करेंगे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि जनसंवाद के उपरान्त अगले दिवस को प्रातःकाल मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा रिपोर्ट पालना प्रस्तुत करने तक उनसे व्यक्तिशः अनुमति प्राप्त कर ही जनसंवाद स्थल छोडेंगे तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के  जनसंवाद से सम्बन्धित समस्त तैयांरिया पूर्व में ही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।