Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एडीएम रतन कुमार एवं यूआईटी सचिव राजपाल यादव शुक्रवार को अजमेर में होंगे सम्मानित

जिला स्तर श्रेणी की प्रविष्टियों में चयन होने पर

सीकर, राजस्व मंडल अजमेर द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित निर्णय प्रतियोगिता में जिला स्तर श्रेणी की प्रविष्टियों में चयन होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार एवं राजपाल यादव सचिव नगर विकास न्यास सीकर को 25 नवंबर शुक्रवार को राजस्व प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान अजमेर में प्रशस्ति पत्र दिया जाकर सम्मानित किया जाएगा।