Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एडीएम रतन कुमार ने किया पदभार ग्रहण

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीकर रतन कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर पद से स्थानान्तरण होकर सीकर आए है तथा इससे पूर्व भी सीकर में एडीएम के पद पर रह चुके है। इस अवसर पर सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल वर्मा, निजी सहायक कमल माथुर, कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी लोकेश चंद्र माथुर एवं सुरेंद्र सिंह पंवार, सहायक लेखा अधिकारी बनवारी लाल चौहान, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चंद्र मीणा, रीडर मोतीराम फोगावट,सहायक कर्मी प्रकाश बंजारा सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।